दरगाहो को आरटीआई के दायरे में लाने की मांग

0
375

मुख्यमंत्री व वक्फ बोर्ड के सीईओ को भेजा पत्र

पिरान कलियर। कलियर निवासी इसरार शरीफ ने मुख्यमंत्री और वक्फ बोर्ड के सीईओ को पत्र भेजकर उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अधीन आने वाली पिरान कलियर की तीन प्रमुख दरगाहो को सूचना के अधिकार के तहत लाने की मांग की है। इन प्रमुख दरगाहों को सूचना का अधिकार से बाहर रखा गया है। इन दरगाहों को सूचना के अधिकार कानून के तहत लाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। पिरान कलियर वार्ड चार निवासी इसरार शरीफ ने भेजे पत्र में कहा है कि उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अंर्तगत आने वाली सर्वाधिक इनकम वाली तीन प्रमुख दरगाह साबिर पाक, ईमाम साहब और किलकिली शाह को सूचना के अधिकार कानून के तहत से बाहर रखा गया है। जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है। यहां पर देश विदेश से लाखों जायरीन आते हैं और आस्था के अनुसार दान करते है। जायरीनों से आने वाले दान से करोड़ों रुपए आता है। जिसके कारण दरगाह में भ्रष्टाचार के मामले भी सुनने को मिलते हैं। शिकायत के बाद भी अधिकारियों पर कार्रवाई नही की जाती है।इस समय प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की सरकार है और उम्मीद हैं कि सरकार पिरान कलियर में जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई कर भ्रष्टाचार को रोकने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम को लागू करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री और सीईओ को पत्र भेजकर तीनो दरगाहों को सूचना के अधिकार के अधीन लाने की मांग की है।