उत्तराखण्डकानून व्यवस्था

प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

आक्रोशित व्यापारियों ने किया कोतवाली के बाहर प्रदर्शन

हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संयुक्त रूप से सैकड़ों की संख्या में गुरूवार को नगर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौक पर शहर अध्यक्ष राजीव पराशर, महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, युवा शहर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, उपाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि विगत दो दिनों से हरिद्वार की नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला की ओर से दुकानों के बाहर सीमा में रखे फ्लैक्सी बोर्डों को जबरन उठाकर कोतवाली लाया जा रहा है, जिसका समस्त व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराने के लिए कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला से विनम्र तरीके से वार्ता की गयी, लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पदाधिकारियों की एक न मानी और दुर्व्यवहार करते हुए बोर्ड वापस नहीं करने की बात कही। जिससे नाराज होकर शहर का समस्त व्यापारी कोतवाली के बाहर एकत्रित हो गया और कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगा। मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, महामंत्री संजीव नैय्यर, प्रदेश सचिव विजय शर्मा, पूर्व अध्यक्ष कमल बृजवासी, डा. विशाल गर्ग, सुभाष ने एसएसपी, सीओ सिटी व एसपी सिटी से वार्ता की। नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के अगले दिन व्यापारियों के फ्लैक्सी बोर्ड बगैर चालान किए वापस दिए जाने के आश्वासन के बाद ही व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ। इस मौके पर विष्णु शर्मा, शहर उपाध्यक्ष संजय चौहान, सन्नी सक्सेना, युवा उपाध्यक्ष विष्णु अरोड़ा, युवा उपाध्यक्ष दीपांशु फतलानी, मयूर उपरेती आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button