उत्तराखण्डखेल

गंगा वैली व भागीरथी वैली के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

यूजेवीएन लिमिटेड की ओर से दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

देहरादून। यूजेवीएन लिमिटेड की ओर से दो दिवसीय अंतर्निगमीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ढकरानी खेल मैदान में गुरूवार से प्रारंभ हो गया। प्रतियोगिता में निगम की गंगा वैली, यमुना वैली, भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि निगम की यमुना वैली के महाप्रबंधक मोहम्मद गुलफिशां तथा विशिष्ट अतिथि किसाऊ परियोजना के महाप्रबंधक जीएस बुदियाल ने उपमहाप्रबंधक ढकरानी स्वयंभू डिमरी एवं अधिशासी अभियंता ढकरानी दीपक आर्य की उपस्थिति में किया। प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल गंगा वैली तथा यमुना वैली के मध्य खेला गया जिसमें यमुना वैली ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 121 रन बनाए। यमुना वैली की ओर से सुनील ठाकुर ने सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गंगा वैली ने 18.5 ओवर में ही 9 विकेट खोकर 122 रन का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। गंगा वैली के जगदीश चंद्र को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल भागीरथी वैली तथा मुख्यालय के बीच खेला गया जिसमें देहरादून मुख्यालय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए। भागीरथी वैली ने 19.2 ओवर में  8 विकेट खोकर 136 रन का लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। भागीरथी वैली की ओर से जसवीर सिंह ने  35 तथा संजय विजेत्रा ने 31 रनों की पारी खेली। देहरादून मुख्यालय की ओर से आदित्य राठी ने करते हुए 2 विकेट हासिल किए। भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय के मध्य हुए दूसरे सेमीफाइनल में भागीरथी वैली के नवीन चौहान को उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला शुक्रवार को ढकरानी मैदान में गंगा वैली एवं भागीरथी वैली के मध्य खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button