अनिल वर्मा को किया गया फिर से सम्मानित
देहरादून। जिला यूथ रेडक्रास कमेटी के तत्वावधान ननूरखेडा़ स्थित शिक्षा निदेशालय के प्रांगण में आयोजित रक्तदान शिविर एवं विचार गोष्ठी में अपनी तदर्थ नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने 84 यूनिट रक्तदान करके एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र जुगरान, विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि किशोर भट्ट, कार्यक्रम अध्यक्ष यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, वरिष्ठ सदस्या मेजर प्रेमलता वर्मा, माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट कार्यकारी अध्यक्ष आशीष जोशी व प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल जोशी ने किया। इस दौरान रक्तदान महिलाओं एवं पुरुषों को रक्तदाता सम्मान पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया गया। अब तक रिकार्ड 141 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रक्तदान के प्रति अंधविश्वासों को बेबुनियाद बताया। इससे पूर्व अनिल वर्मा ने यूथ रेडक्रास की ओर से मुख्य अतिथि रविन्द्र जुगरान तथा माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा, वरिष्ठ सदस्या मेजर प्रेमलता वर्मा, श्री महंत इंदिरेश हास्पिटल ब्लड बैंक की चिकित्साधिकारी डॉ. आशना गोयल एवं टीम के साथ ही रक्तदानी अतिथि शिक्षकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। शिविर में अनिल वर्मा को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन प्रदान करके सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का समापन समस्त रक्तदाताओं को जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से रक्तदान सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न तथा ब्लड बैंक की ओर से उपहार एवं रिफ्रेशमेंट पैकेट भेंट करके हुआ।