जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को बचाने की उठाई मांग

0
289

जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।

देहरादून। जैनतीर्थकरों और अनंत संतों की मोक्षस्थली सम्मेद शिखर संरक्षण के लिए ‘सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के समर्थन में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चन्द जैन ने कहा कि 20 जैन तीर्थंकरों और अनंत संतों की मोक्ष स्थली होने के कारण सम्मेद शिखर का कण-कण प्रत्येक जैन के लिए पूजनीय वंदनीय है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संदीप जैन ने अवगत कराया कि गत 15 जनवरी को पारसनाथ पर्वतराज पर हजारों लोगों की भीड़ चढ़ी लेकिन पर्वतराज की सुरक्षा और पवित्रता के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे जैन समाज में रोष है। जिसको लेकर जैन समाज के सैकड़ों धर्मावलंबियों ने आक्रोश व्यक्त किया। ज्ञापन देने वालों में राजेश जैन, डॉ. संजीव जैन, सुनील जैन, मधु जैन, अर्चना जैन, पूनम, बीना, मोनिका, अमित जैन, प्रवीन जैन, सचिन जैन, अजित जैन, अनिल जैन, राजीव जैन आदि शामिल रहे।