एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0
249

डीएवी कॉलेज तक रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन

देहरादून। डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के अधिकृत प्रत्याशी छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, उपाध्यक्ष वासु वसिष्ठ शर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भव्या, कोषाध्यक्ष विविधा चौहान, सहसचिव मयंक नेगी की नामांकन रैली लार्ड वेंकटेश्वर से डीएवी महाविद्यालय में संपन्न हुई।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की ओर से डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव प्रत्याशी छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, उपाध्यक्ष वासु वसिष्ठ शर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भव्या, कोषाध्यक्ष विविधा चौहान, सहसचिव मयंक नेगी ने अपना-अपना नामांकन किया। नामांकन रैली लार्ड वेंकटेश्वर से डीएवी करनपुर तक रही जिसमें बहुत से छात्र-छात्राओं ने अपना समर्थन दिया।   क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत, संकेत नौटियाल, ओम कक्कड़, सभी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, आशीष बहुगुणा, अंशुल चावला, सौरभ थपलियाल, आशीष रावत, पारस गोयल, राकेश नेगी, राहुल लारा, शुभम सेमल्टी, जितेंद्र बिष्ट, निखिल शर्मा, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, सागर तोमर  किरन कठायत सुमित कुमार, हन्नी सिसोदिया, सागर तोमर, ऋषभ मल्होत्रा, रितिक नौटियाल, दीपक राणा, अमन जोशी, नवदीप राणा, विपिन भट्ट, आदि उपस्थित रहे। मालदेवता महाविद्यालय में रायपुर में एबीवीपी के अधिकृत प्रत्यशियों ने नामाकन किया जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष वंशिका जवाड़ी, महासचिव राहुल गौड़, कोषाध्यक्ष खुशबु थापा, सह सचिव आदित्य चौहान, विवि प्रतिनिधि उदित मौर्या ने नामांकन किया