सहन नहीं होगी कॉलेज चुनाव में हिंसा: कुंवर

0
164

छात्रसंघ चुनाव को लेकर एसएसपी ने ली संभावित प्रत्याशियों की बैठक

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कार्यालय के सभागार में डीबीएस, डीएवी  एवं अन्य कालेजो के संभावित प्रत्याशियों के साथ गोष्ठी की गई जिसमे सभी संभावित प्रत्याशियों को शांतिपूर्ण तरीके से छात्रसंघ चुनाव को संपन्न कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियां व आपराधिक कृत्य बर्दास्त नहीं की जाएगी। आपराधिक गतिविधियां घटित होने पर संबंधितो के विरूद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सम्पूर्ण छात्र संघ चुनाव को सौहार्द एवं शातिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए, जिसे सभी छात्र प्रतिनिधियों ने भी सराहा। छात्रसंघ चुनाव में बाहरी तत्वों का दखल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस वर्ष चुनाव के दौरान हिंसारहित चुनाव संपन्न कराते हुए एक इतिहास रचने का आह्वान किया गया। सकारात्मक सृजनात्मक विषयों पर चुनाव लडने का आवाह्यन करते हुए चुनाव पश्चात छात्र वेल्फेयर के लिए काम करने की हिदायत दी गई। गोष्ठी में डॉ. शिव प्रसाद बर्नवाल, एडीएम प्रशासन, सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर एवं जूही मनराल, क्षेत्राधिकारी डालनवाला तथा छात्रसंघ के संभावित प्रत्याशी श्यामपंत, आकिब, मनमोहन, सोनाली, अंकित बिष्ट, दयाल बिष्ट, अरूण टम्टा, संग्राम सिंह पुण्डीर तथा अन्य छात्र मौजूद रहे।

समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही एबीवीपी

एनएसयूआई पर वादे पूरे न करने के लगाए आरोप

मसूरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एमपीजी कालेज इकाई ने एनएसयूआई पर आरोप लगाया है कि उन्होंने गत तीन साल के कार्यकाल में कालेज हित में कुछ नहीं किया। अब छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई किस आधार पर चुनाव लड़ने जा रही है। एमपीजी कालेज परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एबीवीपी के छात्र नेता सुमित भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई के अध्यक्ष तीन साल से पद पर हैं क्यो कि इन तीन सालों में चुनाव नहीं हुए लेकिन इन तीन सालों के लंबे कार्यकाल में उन्होंने कालेज हित में कुछ नहीं किया वहीं कालेज की छोटी छोटी समस्याओं का समाधान तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि कालेज का शौचालय तीन वर्ष से जीर्णशीर्ण है, कालेज की कैंटीन लंबे समय से बंद है, कालेज में पानी की समस्या है, लाइब्रेरी में नई पुस्तकें नहीं हैं, रंग पुताई नहीं करवाई गई, फर्नीचर टूटा है, कालेज में सफाई नहीं है। लेकिन इन जरूरी समस्याओं के निदान के लिए कोई कार्य नहीं किया गया वहीं कालेज में शिक्षकों की कमी पर भी कुछ नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा कि एबीवीपी मुद्दों की राजनीति करती है तथा छात्र हितों के लिए कार्य करती है। इस बार छात्र संघ चुनाव एबीवीपी पूरी ताकत के साथ लड़ेगी। इस मौके पर कैलाश बिष्ट, अमित पंवार, उमेद चंद कुमाई, आदित्य पडियार आदि मौजूद रहे।