सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी के तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन
देहरादून। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रूप ओफ़ कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मौके पर महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेम चन्द्र पांडे, यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन एडवोकेट गिरीश पंचोली, टैक्नो हब की अध्यक्ष रीमा पंत, खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रांतीय अध्यक्ष सुनील देवली, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट मानसी नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर विजेता टीम व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में संस्थान के 5 ग्रुपों (नंदादेवी, पंचाचूली, त्रिशूल, नीलकंठ, बद्रीविशाल) ने 3 दिन तक विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाया। ग्रुप के तौर पर बद्रीविशाल ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया तो वहीं नंदा देवी ग्रुप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को बाल अपराधों से सजग रहने की अपील की। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हेम चन्द्र पांडे छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की गई परेड को खूब सराहा। उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी की ओर से नशे के खिलाफ किए जा रहे कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में ग्रुप के डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, केदार सिंह अधिकारी, प्रिंसिपल आरएन सिंह, गुरु देव सिंह, ग्रुरप्रीत कौर, वाइस प्रिंसिपल रबीन्द्र कुमार झा, शिखा, डा. रणजीत कुमार, डा. उत्कर्ष सिंह, पंकज सजवाण, डा. शशांक, डा. हेमंत नागर, शिवानी, प्रकृति थापा, आसिफ़ मलिक, प्रशांत मौर्या, गोपाल, राजेंद्र कुमार, अनिल जोशी, उमेश जोशी, दीवान सिंह आदि शिक्षक व कर्मचारी सहित कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे।