गर्भवती महिला की मौत पर हुआ जमकर हंगामा

0
217

स्टाफ मौके से फरार, परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप

पिरान कलियर। कलियर के बेडपुर चौक स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नाजिया पत्नी अब्दुल मालिक निवासी बेडपुर पिरान कलियर की हालत खराब होने पर मंगलवार की रात करीब 11 बजे बेडपुर चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। परिजनों के अनुसार अस्पताल में कोई चिकित्सक नही आया और अस्पताल के स्टाफ ने महिला की प्रेंगनेसी के लिए दर्द के इंजेक्शन लगाए। आरोप है कि महिला दर्द से तड़पती रही और अस्पताल स्टाफ इंजेक्शन लगाता रहा। लेकिन कोई चिकित्सक नही आया। उसके बाद महिला ने बाद में दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। उसके बाद उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोंगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। हरिद्वार सीएमओ का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नही आई हैं। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। तहरीर आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।