286 किलो कचरा इकठ्ठा कर भेजा केंद्र

0
201

वेस्ट वॉरियर्स व एनसीसी कैडेट्स ने चलासा स्वच्छता अभियान

देहरादून। एलआईसी एचएफएल एवं  वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने पुनीत सागर अभियान के तहत सोमवार को एनसीसी कैडेट्स 11 यूके गर्ल्स एनसीसी और 29 यूके बीएन एनसीसी के द्वारा शहर भर में जो पानी बचाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसमे नदी के आसपास गंदगी और जो कचरा उत्तपन हो रहा है उसको एक अभियान के द्वारा साफ किया जा रहा हैं । इसी अभियान के अंतर्गत  सहस्त्रधारा में आज सफाई अभियान चला 286 किलो कचरा इकठ्ठा कर हर्रावाला स्थित स्वच्छता केंद्र भेजा गया। सुबह सभी कैडेट्स और संस्था के वॉरियर्स एवं व्यापार मंडल ने मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया तथा एक स्वछता की रैली सहस्त्रधारा मार्केट से होकर निकाली गई, जिसमे सभी ने एक स्वर में कचरा न करने के नारे लगाए। संस्था से असलम खान ने बताया की सिर्फ आज ही नही आगे भी स्वच्छता को लेकर सबके साथ मिलकर कार्य करने होंगे ताकि हर निवासी और पर्यटक स्वच्छता का महत्व जान सके। सूबेदार लक्ष्मी राय एवं लेफ्टीनेट निहारिका जी ने बस यूनियन और व्यापारी से अनुरोध किया है कि कचरा नदी में नही बल्कि संस्था की गाड़ी को ही दे, जहा इस कचरे को रिसाइलिंग किया जा सके। इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ से अनूप पयाल, राकेश जवाड़ी, दिनेश सिंह जवाडी, उप प्रधान कार्लिगार्ड हुकुम एवं संस्था से आकाश मालिक,पूजा, अंकिता कुंवर मौजूद रहे।