कौशल विकास विभाग एवं टाटा स्ट्राईव के बीच हुआ एमओयू

0
267

आईटीआई में प्रशिक्षण की गुणवत्ता में होगा सुधार: यादव

देहरादून। कौशल विकास विभाग एवं टाटा स्ट्राईव के बीच आईटीआई में प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधार के लिए एमओयू किया गया। सोमवार को सर्वे चौक स्थित कौशल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय के सभागार में सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की उपस्थिति में निदेशक प्रशिक्षण एवं टाटा स्ट्राईव तथा सीमेंस लि. के बीच देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर जनपद के 12 राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधार के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए जिसके अंतर्गत इन संस्थानों में संचालित विद्युतकार, इलैक्ट्रॉनिक्स मैके, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग तथा वैल्डर व्यवसाय के प्रशिक्षणार्थी लाभांवित होगें। एमओयू के अनुसार 12 संस्थानो के चयनित व्यवसायों के अनुदेशकों का प्रशिक्षण, इन व्यवसायों की इंडस्ट्री में मांग के लिए सर्वे करना, प्रशिक्षणार्थियों की इंडस्ट्री में इन प्लॉंट ट्रेनिंग, अप्रैंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए आईटीआई को सहयोग करना आदि कार्य किए जाएंगे। सचिव कौषल विकास एवं सेवायोजन विजय कुमार यादव ने बताया कि विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न आईटीआई में इन्फ्रास्ट्रकचर का उन्नयन विभिन्न बाहय सहायतित, केन्द्र सहायतित, नाबार्ड एवं राज्य सैक्टर से किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थियों की रोजगारपरकाता में वृद्धि के लिए उनको सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षित करना, उद्योगों में उपयोग हो रही नवीनतम तकनीक को जानने के लिए उनकी इंडस्ट्री में ट्रेनिंग कराना आवश्यक है, जिस के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है, उसी कड़ी में विभाग की ओर से यह एमओयू किया गया है, जो कि आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार, स्वरोजगार पाने में सहायक सिद्ध होगा। एमओयू के समय संयुक्त निदेशक गढवाल मंडल अनिल सिंह, उपनिदेशक प्रशिक्षण पंकज कुमार तथा टाटा स्ट्राईव से कुमार मनीश एवं प्रसान सिंह नेगी तथा सीमेंस की ओर से मनमोहन सिंह कोरंगा मौजूद रहे।

 

प्रशिक्षणार्थियों की रोजगारपरकता में वृद्वि होगी: गोस्वामी

निदेशक प्रशिक्षण विनोद गोस्वामी ने बताया कि विभाग के अंतर्गत वर्तमान में 104 आईटीआई संचालित हो रहे है। विभाग का प्रयास इन आईटीआई में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। जिसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है, जिसमें आईटीआई के इन्फ्रास्ट्रकचर में सुधार, आईटीआई एवं इंडस्ट्री के बीच समन्वय, सीएसआर के अंतर्गत इण्डस्ट्री से सहयोग प्राप्त करना एवं आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षकों को इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप प्रशिक्षित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। टाटा स्ट्राईव के साथ किया गया एमओयू सीएसआर ऐक्टिविटी के अंतर्गत किया गया है जिसमें विभाग पर कोई वित्तीय भार नहीं आएगा तथा प्रशिक्षणार्थियों की रोजगारपरकता में वृद्वि होगी।