सरकारी जमीनों से तुरंत हटाएं अतिक्रमण: पांडेय

0
240

डीएम-एसएसपी ने किया सीसीआर एवं रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने संयुक्त रूप से सीसीआर एवं रोडी बेलवाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित विभाग तुरन्त अपने-अपने विभागों की सरकारी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को तुरंत हटाएं। पहले सभी अतिक्रमण करने वालों को माइकिंग से खाली करने के लिए चेतावनी दे दी जाए, इसके बावजूद भी अगर कोई अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन को खाली नहीं करता है, तो उसका सामान जब्त कर दिया जाए। साथ ही साथ अवैध सभी अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता मंजु को यह भी निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटने के बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में तारबाड़ करा दी जाए, जिससे दोबारा अतिक्रमण न हो सके। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों की जिम्मेदारी भी निर्धारित की कि यदि दोबारा अतिक्रमण किसी विभाग की जमीन पर होता है तो उसके लिए उक्त विभाग के अधिकारी उत्तरदायी होंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भी मौके पर ही एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को आवश्कतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान में संबंधित विभागों को पूर्ण सहयोग देने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान, नगर निगम के नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मंजु, इंडियन रेड क्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी, एचआरडीए के अभियंता पंकज पाठक  एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।