मॉल तथा कॉम्पलेक्स के बाहर वाहन पार्क करने वालों पर शिकंजा

0
110

यातायात पुलिस ने क्लैंप, लोहे की चैन लगाकर बाइकों पर की कार्रवाई

देहरादून। मॉल तथा कॉम्पलेक्स के बाहर अनावश्यक गाड़ी खड़ी करने पर यातायात पुलिस की ओर से अनोखा क्लैंप, लोहे की चैन लगाकर बाइकों पर कार्रवाई की जा रही है जहां पार्किंग होने पर भी गाड़ी रोड, फ़ुट्पाथ पर पार्क हो। यातायात पुलिस अब नो पार्किंग की कार्यवाही बढ़ाएगी। प्रथम चरण में जाखन क्षेत्र में कार्यवाही की जा रही है। शहर क्षेत्रांतर्गत दुपहिया वाहन चालको की ओर से मॉल तथा कॉम्पलेक्स के बाहर (10-20) रूपए पार्किंग शुल्क से बचने के लिए अपने वाहनों को मार्ग पर ही खड़े किए जाने की प्रवृत्ति पर यातायात पुलिस की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही मॉल तथा कॉम्पलेक्स स्वामियों की ओर से भी अपने कर्मियों के वाहनों को सड़क पर पार्क करवाया जाना ताकि वे अन्य लोगों से पार्किंग शुल्क वसूल सके पर यातायात पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे के निर्देशन में राजपुर रोड क्षेत्र अंतर्गत मॉल तथा कॉम्पलेक्स के बाहर नो पार्किंग जोन में खड़े लगभग 200 दुपहिया वाहनों पर चैन लगाकर कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। पुलिस अधीक्षक यातायात ने सभी वाहन चालकों तथा मॉल तथा कॉम्पलेक्स स्वामियों से अपील की है कि वह निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को पार्क करें और करवाएं। सड़क किनारे वाहन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

फर्जी पुलिस वाले के झांसे में आई महिला, गवाएं 1 लाख, 60 हजार

हरिद्वार। कोतवाली लक्सर में पीड़िता के विरुद्ध अपहरण के दर्ज मुकदमे का एक फर्जी पुलिस वाले ने अपने साथी के साथ मिल कर फायदा उठाते हुए महिला को जेल भेजने की धमकी का डर दिखा कर मुकदमे से महिला का नाम हटाने के लिए महिला से 1 लाख, 60 हजार की मांग की गई। और अधिक रुपयों की डिमांड पूरी ने करने पर महिला से गली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे परेशान होकर महिला की ओर से दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया।  घटना का संज्ञान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी लिया था जिस पर एसएसपी हरिद्वार की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए कड़े निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम ने आरोपी केहर सिहं को धर दबोचा। घटना के दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।