ब्रेकिंग न्यूज़:- कैराना में चोरों का तांडव , अज्ञात चोरों ने जज के आवास को बनाया निशाना,मचा हड़कंप -बन्द मकान के दो तले तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने एलईडी व लैपटॉप चुराया -डोग स्क्वायड,फोरेंसिक व ईएसोजी टीमें जांच में जुटीं, यक्ष प्रश्न – जब जज ही नहीं सुरक्षित तो आम जनता का क्या होगा ? ,

0
403

कैराना जज के आवास के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने एलईडी व लैपटॉप चुराया। चोरी की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। एसओजी,फोरेंसिक व डोगस्कवायड टीमें भी जांच जुटीं हुई हैं।

बृहस्पतिवार की प्रात नगर के मुख्य मार्ग पर अंबा मैरिज होम के निकट स्थित जज के आवास पर अरदली चंद्रप्रकाश जब साफ सफाई कराने पहुंचे तो मैन गेट खुला हुआ था, जैसे वह अंदर दाखिल हुआ तो कमरे का ताला टूटा ज़मीन पर पड़ा था। उसके द्वारा तुरन्त घटना की जानकारी पेशकार रवि तिवारी को दी गई। जिसके बाद पेश्कार ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एडिशनल एसपी ओपी सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। मौके पर जांच में जुटीं विधि विज्ञान प्रयोगशाला, डॉगस्कवायड व एसओजी की टीमों से एडिशनल एसपी ने बात कर जल्द घटना का राजफाश करने के निर्देश दिए। अरदली चंद्रप्रकाश ने बताया कि इस आवास में जज सुरेंद्र हुड्डा किराए पर रहते थे,जो गत 13 नवंबर से ट्रेनिंग के लिए दिल्ली गए हुए हैं।

रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।