देहरादून। 5 एस फाउंडेशन संस्था की ओर से महाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व निदेशक एनएचपीसी भगवत प्रसाद मकवाना को बाबा साहब बीआर अंबेडकर रत्न नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व डिप्टी स्पीकर लोकसभा चरण जीत सिंह अटवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले विद्वानों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक सुरेश राम चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष कोलकाता राष्ट्रीय महामंत्री राजा वाल्मीकि मुंबई। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं सम्मानित किए जाने के लिए सुरेश राम चौहान, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजा बाल्मीकि राष्ट्रीय महामंत्री फाउंडेशन का आभार जताया।