सारी तैयारियां पूरी,अब है मां लक्ष्मी जी का इंतजार।

0
289

देहरादून 15 अक्टूबर । भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया कि रविवार 16 अक्टूबर की सायं से जीएमएस रोड स्थित फार्म हाउस पर आयोजित की जा रही मां लक्ष्मी जी की महाआरती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेवारी भी बांट दी गई है अब तो बस मां लक्ष्मी जी के आगमन की प्रतीक्षा है। महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल और महामंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार संरक्षक सांसद नरेश बंसल जी के विशेष आग्रह पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जी,मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी जी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी,सांसद टिहरी माला राज्यलक्ष्मी शाह जी,अन्य मंत्रीगण मेयर विधायक  भी महाआरती में सम्मिलित होकर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना करेंगें। संस्था के संयोजक राजेंद्र गोयल ने बताया कि इसबार कार्यक्रम में आने वाले सभी परिवारों का पंजीकरण किया जाएगा और उन्हे पूजा-आरती की थाली भेंट की जाएगी।महाआरती के पश्चात मां लक्ष्मी खजाने का वितरण करेंगी।