अग्रवाल समाज करेगा महाराजा अग्रसेन जयंती पर श्रीमद् भागवत का आयोजन।

0
199

देहरादून 12 सितंबर। महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अग्रवाल समाज देहरादून की आम सभा आज अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निम्न कार्यक्रमों पर सहमति बनी
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल व
महामंत्री फतेह चंद गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जी की 5147 वी जयंती के पावन पर्व पर राज पैलेस गुरु रोड पटेल नगर में इस कथा का आयोजन दिनांक 18 सितंबर से आगामी 24 सितंबर तक किया जा रहा है जिसमें श्री धाम वृंदावन से कथा व्यास परम पूज्य प्रखर एवं ओजस्वी वक्ता आचार्य ऋषिकुल कृष्ण जी होंगे जिन के श्री मुख से प्रतिदिन कथा दोपहर 3:00 से 6:00 तक होगी।
व्यास जी प्रतिदिन कथा के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी के जीवन भी सुनाएंगे।
इस वर्ष की कथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को समर्पित होगी आयोजन की अवशेष धनराशि से कन्याओं के विकास में अग्रवाल समाज द्वारा सहयोग किया जाएगा।
18 सितंबर 2022 को मातृशक्ति की कलश यात्रा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज देहरादून से उत्सव स्थल तक संपन्न होगी जिसमें मातृशक्ति लाल व पीले रंग की साड़ी पहनकर अपने शीश पर कलश धारण कर चलेगी और पूज्य व्यास जी व कथा यजमान अपने शीश पर श्रीमद् भागवत को धारण कर
चलेंगे। आयोजक मंडल ने स्पष्ट किया कि पवित्र कथा का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए किया जा रहा है सभी कथा का श्रवण कर सकते हैं ताकि हमारे देश प्रदेश की उन्नति हो,
अग्रवाल समाज तो मात्र आयोजक रहेगा।
महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति के समक्ष हुआ संकल्प
बैठक के पश्चात समस्त अग्र बंधुओं धर्मशाला में विराजमान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख एकत्र हुए जहां महाराज अग्रसेन जी की जय हो, कुलदेवी महालक्ष्मी की जय हो जोरदार जयघोष किया गया इसके पश्चात उनको माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और सभी ने हाथ जोड़कर संकल्प कर महाराजा जी से कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया
रचनात्मक दिवस के रूप में पूरे प्रदेश भर में होने चाहिए कार्यक्रम।
26 सितंबर प्रथम नवरात्रि तिथि पर महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाएगी देहरादून में भी अग्रवाल समाज इस दिन भव्य रुप से मिष्ठान इत्यादि वितरण का महाराजा जी की प्रतिमा को माल्यार्पण कर जयंती को मनाएगा।
लगभग 170,000 अग्र बंधुओ को जोड़कर एकता दिवस के रूप में मनाने का होगा संकल्प।
पदाधिकारियों ने कहा कि कहते हैं महाराजा अग्रसेन जी समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक थे इसी से प्रेरणा लेकर इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जी की जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाने का प्रयास होगा जिसमें जिले के लगभग 170000 अगर बंधुओं को जोड़ने का जोरदार प्रयास होगा जिसके लिए देहरादून जनपद में वार्ड स्तर पर प्रयास किया जाएगा इसके लिए एक कमेटी की घोषणा भी की जाएगी एक मंच पर एक स्वर से महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मना कर सरकार को अपना एक रचनात्मक संदेश देने का प्रयास करेंगे पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अपने छोटे-छोटे मतभेद और मनभेद बुलाकर आपस में एक होकर महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शो पर चलें कथा जिस देश में प्रदेश में हम रह रहे हैं उसकी उन्नति और विकास में अपना रचनात्मक सहयोग करें।

बैठक में सर्वश्री जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद गर्ग संजय कुमार गर्ग,आर सी गर्ग सुनील अग्रवाल,राजेंद्र गर्ग, विनीत गुप्ता,बालेश कुमार गुप्ता, नवीन गुप्ता ,आनंद गर्ग सुरेश गुप्ता एडवोकेट विजय गुप्ता सतीश कंसल अमित गोयल सुमित बंसल,महिला इकाई की मुख्य संरक्षक रानी अग्रवाल, रितु गोयल,रीना सिंघल, सहित सैंकड़ों गणमान्य उपस्थित हुए।