भाकियू का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

0
319

शामली। भाकियू द्वारा बकाया गन्ना भुगतान सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शामली कलक्ट्रेट में चल रहे अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन में बुधवार को तीसरे दिन सपा विधायक पंकज मलिक ने अपना समर्थन दिया। वही भाकियू युवा के अध्यक्ष गौरव टिकैत ने आन्दोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
बुधवार को शामली कलक्ट्रेट में भाकियू के धरने पर पहुंचे सपा विधायक पंकज मलिक ने  धरनारत किसानों से गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार में किसान परेशान हाल है। सरकारे किसानों की अनदेखी करने में लगी है। बडे शर्म की बात है कि आज पूरी देश को उत्पादन करने वाला किसान अपने बकाया गन्ना मूल्य के लिए धरनारत है, लेकिन सरकार किसानों का भुगतान करने में नाकाम है। उन्होने विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों को भी वापस लेने की मांग की। इसके अलावा भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों के गन्ने का समस्त भुगतान नही होता किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा। किसान पीछे हटने वाला नही है। चाहे धरन को कितने भी दिन क्यो न चलाना पडे। इस दौरान देर शाम किसानों व शुगर मिल अधिकारियों की डीसीओ विजय बहादुर की मध्यस्ता में वार्ता भी हुई। बुधवार को किसानों के धरने में हाथी करोदा के किसानों द्वारा भंडारे व बरलाजट के किसानों द्वारा हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, गुडडू बनत, बाबा शोकेन्द्र, ठा. वीर सिंह, देवराज पहलवान, आशीष, लोकेन्द्र, गयूर, एजाज, मनोज तोमर आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी जनपद शामली।