शामली। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर गठवाला खाप ने भी अपर दोआब शुगर मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को गठवाला खाप के 52 गांवों के किसानों ने शुगर मिल गेट पर धरना देने के साथ एक दिवसीय भूख हडताल शुरू कर दी, जिसके बाद शुगर मिल द्वारा 9 करोड का भुगतान किए जाने का चेक सौंपे जाने से किसानों ने देर शाम भूख हडताल समाप्त की।
बुधवार को गठवाला खाप के 52 गांवों के किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर शामली शुगर मिल गेट पर एक दिवसीय धरना शुरू कर दिया और तय किया कि गन्ना भुगतान होने तक गठवाला खाप के प्रत्येक गांव का एक-एक किसान भूख हडताल करेगा, जिसके बाद 52 गांवों के किसानों ने शुगर मिल गेट पर भूखहडताल शुरू कर दी। जिसकी जानकारी पाकर शुगर मिल अधिकारी महाप्रबंधक गन्ना सुशील खोखर, केपीएस सरोहा, नरेश कुमार, दीपक राणा किसानों के बीच पहुंचे और भूख हडताल की अगुवाई कर रहे गठवाला खाप के बाबा राजेन्द्र मलिक से करीब दो घंटे तक वार्ता की गई। किसान सम्पूर्ण भुगतान की मांग पर अडे रहे। किसानों द्वारा शुगर मिल गेट पर धरना दिए जाने की जानकारी पाकर जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे, जिसके बाद एक बार फिर मिल अधिकारियों व किसानों के बीच मध्यस्ता करते हुए वार्ता कराई गई, जिसके सहमति बनी कि 9 सिंतबर को 9 करोड रूपये का भुगतान कर दिया जायेगा, जिसका चेक भी बाबा राजेन्द्र मलिक के माध्यम से भुगतान किए जाने के लिए डीसीओ को सौंप दिया गया। किसानों ने आगे भी गन्ना भुगतान में तेजी लाये जाने की मांग की है। किसानों की भूखहडताल को लेकर शुगर मिल गेट पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। भूख हडताल करने वालों में चैधरी महिपाल सिंह, डा. शीशपाल मलिक, दुष्यंत मलिक, भरतवीर, योगेन्द्र, पवन, धीर सिंह, देवेन्द्र बहावडी, मास्टर हरबीर, सुदेश मलिक, सुरेश, देशपाल, कपिल सुन्ना, संजीव, देवेन्द्र, अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।