पलटन बाजार में दुकानों के छज्जे ओर अधूरी पड़ी सड़को का निर्माण ना होने से व्यापारियों में रोष: पंकज मैसोन

0
229

देहरादून 03 सितंबर ।

 

दोपहर के समय तेज बारिश होने पर व्यापारियों की दुकानों में छज्जे ना होने की वजह से पानी दुकानों के अंदर घुस गया इसका जिमेदार कौन है व्यपारियो की पीड़ा को कौन सुनेगा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को व्यापारियों की कोई फिकर नहीं इतनी बार छज्जों के लिए स्मार्ट सिटी अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया हैं लेकिन अभी तक स्मार्ट सिटी द्वारा छज्जों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया हैं ओर ना ही सड़क का निर्माण हो पा रहा है व्यापार मंडल इसका पुरजोर विरोध करता हैं और जल्द ही स्मार्ट सिटी के खिलाफ धरना देकर मांग करने की रणनीति तैयार कर रहा हैं जब स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों को व्यापारी की पीढ़ा नजर नहीं आ रही हैं तो व्यापार मंडल भी अब दुकानें बंद करके अपना रोष प्रकट करने से पीछे नही हटेगा और साथ ही घंटा घर में आवाजाही को भी पूरा बंद करेगा। इस वर्चुअल मीटिंग में महामंत्री पंकज दीदान, संरक्षक सुशील अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरीश विरमानी, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, युवा सहकोषाधयक्ष रजत गुप्ता, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, युवा उपाध्यक्ष शेखर कपूर, उपाध्यक्ष राम कपूर, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक जसपाल छाबरा, संयोजक सन्नी कुमार मौजूद रहे।