श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में पीले भोग से किया महादेव का श्रंगार।

0
411

श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून में परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में सावन मास के प्रथम बृहस्पतिवार के पावन पर्व पर आज भगवान भोलेनाथ जी का विभिन्न पितांबरी भव्य श्रृंगार किया गया जिसके यजमान संजय मित्तल जी एवम् भोग यजमान धर्मेन्द्र शर्मा जी रहे।इसके पश्चात सामूहिक श्रृंगार
आरती की गई इस अवसर पर सर्वश्री दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी संजय गर्ग उपस्थित रहे।