जगन्नाथ रथ यात्रा की तैयारियां हुई तेज।

0
406

देहरादून। श्री गुंडिचा आयोजन समिति देहरादून ओड़िया समाज एवं श्रीराम मंदिर समिति दीपलोक देहरादून की ओर से एक जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को यात्रा की तैयारियों को लेकर धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने बताया कि यात्रा श्रीराम मंदिर से प्रारंभ होकर किशननगर चौक राधे कृष्ण मंदिर पहुंचेगी। यहां मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के बाद मिष्ठान वितरण होगा, इसके पश्चात यात्रा घंटाघर मार्ग की ओर प्रस्थान करेगी, घंटाघर से घूम कर यात्रा पुना वापस श्रीराम मंदिर दीप लोक आएगी। इस मौके पर पंडित सुभाष चंद्र शतपथी, अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मंत्री अनिल बांगा, सूर्यकांत धस्माना, जेएस चुग, डॉ. कृष्ण अवतार, डॉ सीमा अवतार, सुनील कुमार अग्रवाल, बालेश कुमार गुप्ता, एलडी आहूजा, मदन लाल अरोड़ा, नारायण दास, आरके गुप्ता, एसके गांधी, एसके गुप्ता आदि मौजूद रहे।