देहरादून 25जून। जय मां वैष्णो सेवा मंडल रजिस्टर्ड देहरादून द्वारा आज मनभावन पैलेस गुरु रोड में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय भजन प्रवाहक श्री चित्र जी श्री विचित्र जी ने अपने भजनों का ऐसा जादू बिखेरा की सभी सुनने वाले मंत्रमुग्ध हो गए।
सर्वप्रथम सांय काल में संस्था के पदाधिकारियों प्रतिनिधियों एवं अन्य अतिथियों ने प्रभु के सम्मुख ज्योत प्रज्वलित की उसके पश्चात स्थानीय भजन गायकों श्री अरविंद सांई श्री बलराम शर्मा जी साथ ही मयूर गुप्ता ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए।
शाम 7:00 बजे जब चित्र विचित्र जी का प्रवेश हुआ तो उन्होंने श्री गणेश वंदना गुरु वंदना मां सरस्वती वंदना के पश्चात राधा रानी की जय, मथुरा वृंदावन बाके बिहारी लाल की जय का जोरदार जयघोष करके क से बढ़कर एक भजन, काली कमली वाला मेरा यार है, सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो, राधा रानी हे श्यामा प्यारी, सांवरिया ले चल परली पार, मेरी विनती है यही राधा रानी कृपा बरसाए रखना, जैसे भजनों की झड़ी लगा दी पंडाल में उपस्थित प्रत्येक श्रद्धालु अपने अपने स्थानों पर खड़े होकर झूमने लगे देर रात्रि तक भजन संध्या चलती रहे।
भजन संध्या को लेकर इतना उत्साह था कि अपराह्न से ही श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने लगे थे और सायं काल होते-होते श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें सड़क पर लगने लगी आयोजकों ने तीन भव्य स्क्रीन की व्यवस्था भी की थी जिसके माध्यम से भक्तों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।
हरिद्वार से विशेष रूप से मंगाई गए कमल पुष्पों से पूज्य व्यास पीठ को सजाया गया था जिस पर विराजमान होकर श्री चित्र जी एवं विचित्र जी ने श्याम और राधारानी के मधुरभजनों की ऐसी मधुर प्रस्तुति दी जिससे सभी श्रोता भाव विभोर होकर नीरत करने लगे।
भजन संध्या में माननीय विधायक राजपुर खजान दास जी महापौर उनियाल गामा माननीय अनिल गोयल जी विश्वास डाबर पुनीत मित्तल विशाल गुप्ता एवं माननीय सीताराम भट्ट जी ने भी आज अपनी हाजिरी लगाई देर शाम तक माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के आने की प्रबल संभावना थी।
कार्यक्रम के अंत में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
भजन संध्या में केबिनेट मंत्री गणेश जोशी कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर,सर्व श्री विशाल गुप्ता अरुण खरबंदा,रोहित गोयल,गोपाल सिंघल, अनिल सेठी वरिष्ठ पत्रकार अनिल मित्तल पार्षद विशाल कुमार,भाजपा नेता अनिल गोयल ,पुनीत मित्तल ,अंकुर जैन,दीपक जेठी,शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार,नवेंदु चौहान,आकाश राजपूत मोहन लाल गुप्ता सोहन लाल गर्ग सुधीर जैन अंजय आनंद अवि आहूजा स्पर्श खरबंदा विशाल मीनू खरबंदा वंश सेठी पुनीत मेहरा रोशन राणा अनूज गहलोत खुशी खरबंदा रीना सिंघल, ऋतू गोयल,संगीता गुप्ता,अनामिका जिंदल नवीन गुप्ता विक्की गोयल आचार्य अंबिका एवं धार्मिक संस्थाओं में श्री श्याम सेवा मंडल गडी डागरा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर सेवा दल ब्राह्मण जन सेवा समिति साईं मंदिर तिलक रोड श्री राधे कृष्णा गौ सेवा ट्रस्ट आदि में भी अपनी हाजिरी लगाई।