देहरादून 02 अप्रैल । श्री ऋषि आश्रम मंदिर खुड़बुड़ा में हिंदू नव वर्ष बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया आज प्रातः चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079 के शुभ अवसर पर अनेक श्रद्धालु ने मंदिर में एकत्र होकर पूजन एवम भजन कीर्तन किया,एवम धर्म ध्वजारोहण किया । धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम नव वर्ष पर प्रतिवर्ष किया जाता है। इसके अलावा आज नवरात्रि पर्व पूजन का कार्यक्रम मां जगदंबे के जयकारों के बीच बड़े श्रद्धा भक्ति के साथ संपन्न किया गया। प्रथम देवी मां शैलपुत्री की पूजा के साथ घट स्थापना की गई। इस अवसर पर श्री महेश चंद्र गुप्ता, रामनिवास गुप्ता ,यश गर्ग, मनमोहन शर्मा, दिनेश-सी गोयल, सत्यप्रकाश गोयल, बालेश कुमार गुप्ता,देशबंधु गुप्ता,दयाल चंद गुप्ता,पुजारी श्रवण कुमार तिवारी, श्रीमती विमला गौड़(पार्षद),श्रीमती मीना सिंघल,श्रीमती पुष्पा शर्मा आदि भक्तजन शामिल हुए ।