मास्क और सोशल डिस्टैंशिग को छोड़ उत्तराखण्ड में कोरोना के सभी प्रतिबंध समाप्त।

0
304

देहरादून। केंद्र के बाद राज्य सरकार ने भी कोविड-19 को लेकर जारी सख्त प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया। मुख्य सचिव एसएस संधु ने इसके आदेश किए। उन्होंने कहा कि कोविड 19 से सुरक्षा के लिए पूर्व में जारी प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों को पालन किया जाता रहेगा।
सभी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोविड 19 को लेकर जारी मानकों को पालन करना पड़ेगा। इसके तहत मास्क पहनना, परस्पर समुचित दूरी रखना, समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना शामिल हैं। कोविड की दूसरी लहर शुरू होने पर सरकार ने कई प्रतिबंध लागू किए थे। हालिया कुछ वक्त से कोविड संक्रमण में लगातार गिरावट आ रही है।
अब यह करीब खात्मे की ओर है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 22 मार्च को सभी कड़े प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया था। लेकिन, कोविड गाइडलाइन्स का पालन अनिवार्य होगा ताकि संक्रमण को दोबारा फैलने से रोका जा सके।