शामली। कैराना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नंगलाराई तिराहे पर दो लोगों को तमंचे व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार कैराना पुलिस द्वारा बुधवार को चेकिंग के दौरान रामडा रोड नंगलाराई तिराहे के निकट से दो संदिग्ध लोगों को रोक लिया, तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से दो तमंचे एक 315 बोर दो जिंदा कारतूस दूसरे से 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम अनवर पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला बेगमपुरा व नदीम पुत्र नफीस अंसारी निवासी मौहल्ला आलकलां थाना कैराना बताए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।