उत्तराखण्डशासन

स्मार्ट सिटी की धीमी निर्माण प्रगति पर,सीईओ आर राजेश कुमार ने लगाई फटकार।

देहरादून 17फरवरी । चुनाव कार्य से जैसे ही कुछ फुरसत मिली तो आज जिलाधिकारी /मुख्य कार्याधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड डॉ आर राजेश कुमार,आज शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकल पड़े,आज सबसे पहले ई सी रोड
पर चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया । उन्होंने सड़कों का निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कार्य को शीघ्रता से पूरा करने हेतु और अधिक श्रमिक बढ़ाने के साथ ही रात्रि में भी कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्य मार्गों जहां दिन में ट्रैफिक रहता है ऐसे मार्गों पर रात्रि में ही कार्य किया जाए । एवम संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को मौके पर जाकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button