एएसपी ने बाबरी व झिंझाना थाने का किया औचक निरीक्षण लंबित विवेचनाओं की ली जानकारी, जनता से मधुर व्यवहार करें पुलिसकर्मी 

0
527
शामली। एएसपी ओपी सिंह ने बुधवार को थाना बाबरी और झिंझाना थाने का औचक निरीक्षण कर मालखाने तथा लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। एएसपी ने लंबित मामलों की तुरंत विवेचना कर उनके निस्तारण के कडे निर्देश दिए, साथ ही थाने आने वाले फरियादियों की समस्या ध्यान से सुनकर उनके निस्तारण की भी हिदायत दी। एएसपी के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हडकंप मचा रहा। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद एएसपी एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को एएसपी ओपी सिंह ने बाबरी व झिंझाना थाने का निरीक्षण कर मालखाने का निरीक्षण किया तथा लंबित विवेचनाओं के संबंध में जानकारी ली। एएसपी ने सभी लंबित विवेचनाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, साथ ही थाने आने वाले फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उनका प्रमुखता से समाधान करने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि फरियादियों के प्रति पुलिस का व्यवहार सरल तथा मधुर होना चाहिए ताकि जनता अपनी समस्याओं को निसंकोच पुलिस के सामने रख सके। एएसपी के औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में भी हडकंप मचा रहा।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।