दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने किया हाथ साफ।

0
515

नैनीताल 15 फरवरी । मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। जिस पर दुकान स्वामी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय से निकटवर्ती ज्योलिकोट के सड़ियाताल क्षेत्र में गाजा रोड पर स्थित एक दुकान से चोरों ने गैस सिलेंडर चोरी कर लिए जिस पर दुकान स्वामी ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 14 फरवरी मतदान दिवस को उन्होंने भी अपनी दुकान बंद की थी और वह घर पर थे। इस बीच मौका पाकर चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर चोरी कर लिया। जिसकी सूचना उन्हें पड़ोसियों ने दी।
तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी