मुस्लिम सेवा संगठन ने दून की छह सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान।

0
308

देहरादून 25 जनवरी ।मुस्लिम नेताओं को कांग्रेस-भाजपा समेत अन्य पार्टियों से टिकट नहीं मिलने से नाराज मुस्लिम सेवा संगठन ने दून की छह सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। पुरानी जेल के पास एक होटल में संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी ने पत्रकार वार्ता की।
उन्होंने बताया कि धर्मपुर में पूर्व महासचिव डीएवी छात्रसंघ जावेद खान, कैंट से महासचिव अर्जेतशा सद्दाम कुरैशी, डोईवाला से पूर्व में कांग्रेस में रहे जावेद अली को प्रत्याशी बनाया गया है। सहसपुर, विकासनगर, रायपुर में कई दावेदार सामने आए हैं। उनमें से जल्द चयन कर लिया जाएगा। सहसपुर में कांग्रेस से दावेदारी कर रहे दो लोगों में टिकट की जंग हो गई है। हरिद्वार में टिकटों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। नईम कुरैशी ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों की तमाम समस्याएं हैं, पार्टियां उनकी सुध नहीं लेती। ना ही उनके नेताओं को टिकट दे रही है। जिससे सरकार में उनका प्रतिनिधित्व कमजोर हो रहा है। कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं पलायन के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। इस दौरान उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी, महासचिव सद्दाम कुरैशी, मुदस्सिर, शाकेब, मौलाना हाशिम, अकरम मसूरी, अनीस प्रधान, आकिल अहमद, सुहैल चौंप, साजिद आदि मौजूद रहे।