प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस रख रही फूंक फूंक कर कदम।

0
205

देहरादून। पिछले विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना कर चुकी कांग्रेस आज भी अंर्तकलह का दंश झेल रही है। हालफिल्हाल उत्तराखण्ड कांग्रेस इस प्रकार का फॉर्मूला तैयार करने में जुटी हैै कि टिकट मिलने के बाद किसी भी विधानसभा क्षेत्र में उन्हे भीतरघात या बगावत का सामना न करना पडे। इसके लिए हर स्तर पर विचार मंथन किया जा रहा है।
पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी की रैली की सफलत के बाद कांग्रेस गदगद है। लेकिन कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों के चयन के मामले में किसी भी सीट पर नाम तय नहीं कर पाई है। इस मामले में कांग्रेस बड़ी सावधानी बरत रही है। इसके लिए विभिन्न सीटों पर पार्टी के नेताओं की आपसी जंग और बड़ी संख्या को वजह माना जा रहा है। इस मामले पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि कांग्रेस किसी से भी पिछड़ी नहीं है। स्क्रीनिंग कमेटी लगातार 4 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर अपनी राय तैयार कर रही है। इसमें पौड़ी लोकसभा सीट, अल्मोड़ा लोकसभा सीट, नैनीताल लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीट शामिल हैं। जल्द ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशियों के चयन के लिए नेताओं से बात की जाएगी। मथुरा दत्त जोशी कहते हैं कि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पार्टी भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।