युवक पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

0
255

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दिन प्रतिदिन भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन अभी तक वन विभाग ने इन हमलों रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाये हैं। डुंडा विकासखंड के ओल्या गांव में एक 28 वर्षीय युवक पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वहीं, आनन फान में घायल युवक को इलाज के लिए ग्रामीण जिला अस्पताल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रदीप भट्ट (28 वर्ष) सुबह अपनी गौशाला की ओर जा रहे थे। तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। भालू के हमले में प्रदीप के सिर और हाथों पर बुरी तरह चोटें आई हैं। बता दें कि सर्दियां शुरू होते ही पहाड़ों में भालुओं के हमले बढ़ जाते हैं क्योंकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते भालू रिहायशी इलाकों की ओर आ जाते हैं। वहीं, अभी तक इलाके में ऐसी छह घटनाएं सामने आ चुकी है लेकिन वन विभाग इन हमलों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।