जिला योजना समिति के चुनाव संपन्न।

0
475

देहरादून,18 नवम्बर (जि.सू.का), जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ0 आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जिला योजना समिति सामान्य निर्वाचन-2020 के निर्वाचन कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पंचायत क्षेत्र देहरादून, नगर निगम देहरादून, नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका परिषद विकासनगर, मसूरी एवं डोईवाला के जिला योजना समिति के सदस्यों के पद हेतु मतदान एवं मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय (कचहरी परिसर) में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न किया गया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम देहरादून में कवीन्द्र सेमवाल, नन्दनी शर्मा, भूपेन्द्र सिंह कठैत, रविन्द्र (रवि गुसांई), विनोद कुमार, संजीव मल्होत्रा, अमिता सिंह, देवेन्द्र पाल सिंह, मीनाक्षी मौर्य, अजय सिंगल, कमली भट्ट, राजपाल सिंह, सतीश कश्यप, सुखबीर सिंह बुटोला एवं आशा भाटी निर्वाचित हुए। नगर निगम ऋषिकेश में लव काम्बोज एवं विकास तेवतिया, नगर पालिका मसूरी में दर्शन सिंह रावत और नगर पालिका परिषद डोईवाला में बलविन्दर सिंह विजय हुए।
इसके अतिरिक्त पूर्व में नगर पालिका परिषद विकासनगर से धमेन्द्र ठाकुर तथा जिला पंचायत देहरादून से गीताराम तोमर, प्रशांत जैन, वीर सिंह, मदनलाल, श्रीमती गीता चैहान, श्रीमती दयावती, श्रीमती नाजनीन नुसरत, श्रीमती अनिता, श्रीमती रिहाना खातून तथा श्रीमती रीना रांगड़ निर्विरोध जिला योजना समिति के सदस्य चुने गए थे।