शहर में थम नहीं रहा डेंगू का प्रकोप  दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में, कई को मेरठ-पानीपत में कराया गया भर्ती

0
526
शामली। शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आकर अपना उपचार करा रहे हैं। कई मरीजों को हालत गंभीर होने के कारण मेरठ व पानीपत के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। इसके अलावा वायरल बुखार के चलते भी लोग बीमार पडे हैं। चिकित्सक भी डेंगू से बचाव के लिए कई प्रकार की सलाह दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता रहा है। आए दिन डेंगू का कोई न कोई मामला प्रकाश में आता रहता है। अभी तक दर्जनों लोग डेंगू से पीडित होकर चिकित्सालय में अपना उपचार करा रहे हैं, वहीं कई की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ और पानीपत के अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। शहर के कई मौहल्लों में डेंगू बुखार का प्रकोप बना हुआ है। चिकित्सक भी बुखार होने पर तुरंत खून की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं ताकि बुखार की सही स्थिति का पता चल सके। बुखार के दौरान करायी गयी जांच में कई लोगों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं वायरल बुखार से भी लोग त्रस्त हैं। कई मौहल्लों में तो बुखार का जबरदस्त प्रभाव बना हुआ है। कई जगह तो पूरा परिवार ही बीमार पडा है। सरकारी और प्राइवेट चिकित्सालयों में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है। चिकित्सक भी बुखार होने पर तुरंत खून की जांच कराने की सलाह दे रहे हैं जिसके चलते पैथोलोजी लैब में भी लोग खून की जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों ने भी डेंगू से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सक घरों व आसपास साफ सफाई रखने, नालियों में मच्छरनाशक दवाईयों का छिडकाव कराने, पूरी बांह के कपडे पहनने, रात को सोते समय मच्छरदानी अथवा मच्छरनाशक दवाईयों का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।