वर्षो से नहीं मिला वेतन, आर्थिक स्थिति हो रही खराब संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति ने सीएम को भेजा ज्ञापन

0
236
शामली। संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी समन्वय समिति ने कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी वर्षों से वेतन न मिलने के कारण बिगड़ रही आर्थिक स्थिति का हवाला देकर मुख्यमंत्री से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार समिति के संयुक्त मंत्री सुधीर कुमार व उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले माह प्रार्थना पत्र दिए थे लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी आज तक उन पर कोई सुनवाई नहीं की गयी जबकि इसी दौरान रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर सहायक, अतिरिक्त कार्यक्रमाधिकारी, लेखा सहायक, आपरेशन सहायक, हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, ब्लाक सोशल कोआर्डिनेटर आदि को अनुग्रह मिल गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने से पूर्व की सपा एवं बसपा सरकारों में उपेक्षित पैक्स के सचिव एवं कर्मचारियों की उम्मीद जगी थी लेकिन संगठन द्वारा अनगिनत प्रयासों के बावजूद वर्षों से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक समस्याएं खडी हो गयी हैं, इन ग्रास रूट लेवल के कर्मचारियों को सरकार से एक पैसा भी नहीं मिल पाया है जिससे कर्मचारियों में निराशा एवं असंतोष बढता जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेकर उनकी सभी समस्याओं के समाधान की गुहार लगायी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।