उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

खनन अधिकारी पर लगाया उत्पीडन का आरोप, भाड़े पर ट्रेक्टर ट्राली चालकों ने एसडीएम से लगाई गुहार

शामली। भाडे पर ट्रेक्टर ट्राली चलाने वाले चालकों ने खनन अधिकारी पर उनका उत्पीडन करने व खेत की मिट्टी उठाने की अनुमति के लिए मोटी रकम मांगने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार भाडे पर ट्रेक्टर ट्राली चलाने वाले चालकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ट्रेक्टर ट्राली चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। चालकों ने आरोप लगाया कि जब से खनन अधिकारी जनपद में आए हैं उनका उत्पीड़न बढ़ गया है। यदि वे किसी खेत से मिट्टी उठाने के लिए आवेदन करते हैं तो उनसे मोटी रकम मांगी जाती है तथा न देने पर आपत्ति लगाकर अनुमति कैंसिल कर दी जाती है। चालकों ने बताया कि अनुमति होने के बावजूद यदि फावडे से मिट्टी भरकर लाते हुए कोई भाडे वाला रास्ते में मिल जाता है तो उसे मशीन से खुदाई बताकर मोटी रकम की उगाही की जाती है, अन्यथा वाहन को सीज करने की धमकी दी जाती है। अपने आपको खनन अधिकारी का चालक बताने वाले दो लोगों द्वारा लेनदेन किया जाता है। उक्त लोग सिर्फ पैसा देने वालों को ही अनुमति देते हैं तथा उन पर हफ्ता व महीना बांधने का दबाव बनाते हैं। पीडित चालकों ने एसडीएम से उनकी समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगायी है। इस मौके पर संदीप तालान, राजन, नीरज पंवार, नीरज कुमार, राजपाल, संजीव कश्यप, देवेन्द्र, विजयपाल, विनोद, सोनू, संजय, बबलू, आशू, अनुज, विक्की, ललित, रविन्द्र आदि शामिल थे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

Related Articles

Back to top button