डीएम ने किया ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण  बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की ली जानकारी, दिए निर्देश 

0
287
शामली। डीएम जसजीत कौर ने शुक्रवार को थानाभवन में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने सेंटर पर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा कक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मास्क लगाने की अपील की।
जानकारी के अनुसार डीएम जसजीत कौर ने शुक्रवार को थानाभवन के चरथावल रोड पर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत प्रोवाइड भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने सेंटर पर एनजीओ डायरेक्टर अतुल ज्ञानचंद से सेंटर स्थापन एवं सेंटर के माध्यम से बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। डायरेक्टर ने बताया कि सेंटर के माध्यम से विभिन्न ट्रेंडो में बच्चों को शिक्षित किया जाता है, निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षा में उपस्थित बच्चों से भी बातचीत की तथा उन्हें जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया। डीएम ने कहा कि जो चीज समझ में न आए वह अध्यापक से तब तक पूछें जब तक आपकी समझ में न आ जाए। डीएम ने बिना मास्क पहुंचे कई बच्चों को मास्क लगाने के लिए भी कहा। इसके अलावा डीएम ने सेंटर पर कंप्यूटर लैब, थ्योरी क्लास, गर्ल्स एवं ब्वायज हास्टल का निरीक्षण किया तथा किचन, शौचालय आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली। डीएम ने स्टाफ उपस्थिति पंजिका व छात्र उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि जो बच्चा अनुपस्थित है, उसे अनुपस्थित ही दिखाया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम को मौके पर 66 बच्चे उपस्थित मिले। इस अवसर पर जिला समन्वयक अधिकारी अंकित यादव, एनजीओ डायरेक्टर अतुल ज्ञानचंद, संयोजक नेहा, सेंटर इंचार्ज कुलदीप कुमार, विपिन, जिशान अहमद, निकिता कादियान आदि भी मौजूद थे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली(उ०प्र०)