धूमधाम से मनायी गयी महाराजा अग्रसेन जयंती अग्रसेन पार्क में हवन यज्ञ का आयोजन, समाज के गणमान्य लोग सम्मानित

0
523
शामली। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। इस इवसर पर अग्रसेन पार्क में हवन, यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ-चढकर भाग लिया।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा गुरुवार को स्थानीय अग्रसेन पार्क में अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने बढ-चढकर भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्री रामचंद्र के वंशज महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर हम सभी को चलना चाहिए। उन्होने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग धर्मशील होते हैं। इतिहास में कहीं भी अग्रवाल समाज के लोगों का धर्म परिवर्तन का कोई प्रमाण नहीं है। अग्रवाल समाज के किसी भी व्यक्ति ने कभी अपना धर्म नहीं छोडा। अग्रवाल समाज ने हमेशा देश व धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च योगदान दिया है। इस अवसर पर पंडित दीपक शर्मा ने हवन यज्ञ संपन्न कराया। कार्यक्रम में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल को अग्र गौरव के रूप में शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा संस्था संरक्षक शिवचरण दास संगल, डा. राजेन्द्र गोयल, रमेश चंद नंबरदार, रविन्द्र किशोर गोयल, जनेश्वर दास बंसल, प्रमोद ऐरन, रामप्रकाश बंसल, आनंद प्रकाश गर्ग भगतजी, पूर्व आईजी विजय कुमार गर्ग, सुनील गोयल, अरूण बंसल, अंजली गर्ग, महिला जिलाध्यक्ष अभा अग्रवाल सम्मेलन एवं पवन संगल अध्यक्ष गौशाला शामली को भी अग्र गौरव के रूप में सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर सम्मेलन के प्रधान संजय संगल, वैभव प्रकाश गोयल, विपिन मित्तल, रोबिन गर्ग, बिजेन्द्र कुमार उर्फ मुन्नू, संजय मित्तल, पवन गोयल, विपिन गोयल नेताजी, पवन बजरंगी, सोनू आनंद गोयल, संजीव अग्रवाल, योगेश बिंदल, राजेश बंसल, देवेश कुमार, अमित गोयल, सुधीर सिंघल, अंजली गर्ग, नीतू बंसल, डोली बंसल, बबीता संगल, पूजा बंसल, ममता गर्ग आदि मौजूद रहे। संचालन डा. राजीव बंसल ने किया।
इनसेट
कालेज में मनाई अग्रसेन जयंती
शामली। शहर के श्री सत्यनारायण इंटर कालेज में भी अग्र शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के राज्य में सारी प्रजा सुखी थी, लोगों के घर धन धान्य से भरे हुए थे। महाराजा अग्रसेन जी ने आर्थिक रूप से गरीब लोगों के लिए एक रुपया एक ईंट का नियम बनाया था जिससे समाज में कोई भी गरीब नहीं रहा। व्यापारिक समाज के लिए उन्होंने अतुलनीय योगदान किया जिससे भारत में व्यापार एक उन्नत दिशा तक पहुंच गया था। इस अवसर पर छवि शर्मा, सतीश आत्रेय, लक्ष्मी गर्ग, अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से अवगत कराया। मौके पर घनश्याम सारस्वत, महेश गौड, रामनाथ, शिव कुमार, फूल कुमार, अश्वनी, अक्षय जिंदल, सुमन शर्मा, नीतू अग्रवाल, ज्योति तायल, अमित, मोहित मित्तल आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उत्तर प्रदेश