अग्रवाल समाज ने महाराज अग्रसेन के जन्मोत्सव को संकल्प दिवस के रुप में मनाया

0
586

देहरादून।अग्रवाल समाज देहरादून ने महाराजा अग्रसेन के 5146 वें जन्मोत्सव के पावन पर्व को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इसी के साथ विगत 24 सितंबर से महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पर्व पर चली आ रही कार्यक्रमों की श्रृंखला में भी विश्राम ले लिया है।

अग्रवाल धर्मशाला गांधी रोड में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हुए कार्यक्रम में समस्त अग्रबंधु एकत्र हुए। जहां सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। उन्हें फूलों की माला पहनाई गई। सभी ने सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन जी की आरती की, आरती के पश्चात महाराजा अग्रसेन जी की जय हो कुलदेवी मां लक्ष्मी की जय हो के जोरदार जय घोष किए। सभी ने हाथ आगे बढ़ाकर संकल्प लिया कि हमसे जिंदगी में कभी कोई बुरा काम ना हो, हमेशा बुराई पर अच्छाई की विजय होती रहे। इसके पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, संजय गर्ग ने अपने संबोधन में समस्त राजनीतिक पार्टियों से आने वाले विधानसभा के चुनाव में लगभग 30ः टिकट अग्रवाल समाज के योग्य उम्मीदवारों को देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज धर्मार्थ के साथ ही साथ रचनात्मक कार्यों में भी आगे बढ़कर अपने देश व प्रदेश की सेवा कर रहा है। राजनीतिक पार्टियों को भी जब अर्थ के सहयोग की बात आती है तो उन्हें अग्रवाल समाज ही या अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पावन पर्व को एकता व अखंडता के रूप में पूरे प्रदेश में एक पर्व के रूप में मनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि आज भी महाराजा अग्रसेन जी को समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक के रूप में याद किया जाता है। लेकिन टिकटों के बंटवारे के समय उनके समाज को किनारे कर दिया जाता है। जो अग्रवाल समाज के हित की बात करेगा समाज भी उसी को सहयोग करेगा।कार्यक्रम में कोरोना का शिकार हुए लोगों व देश के योद्धाओं का भी स्मरण किया गया। अग्रवाल समाज ने घोषणा की है कि कोई भी ऐसी कन्या जिसके माता-पिता कोविड-19 में नहीं रहे और आर्थिक कारणों से उसका विवाह नहीं हो पा रहा है, तो वह तत्काल अग्रवाल समाज से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मात्र उत्तराखंडी वासियों को ही पात्रता हासिल होगी। पूर्व की घोषणा को याद करते हुए अग्रवाल समाज की ओर से कहा गया कि निकट भविष्य में दून में महाराजा अग्रसेन का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। जिसमें अस्पताल और बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल भी होगा। इसके लिए जमीन की तलाशी जा रही है। सरकार से भी मदद ली जाएगी।चुनावों से पहले अग्रवाल समाज एक महासम्मेलन दून में होगा। जिसमें चुनावों में अग्रवाल समाज की भूमिका की लिए गहन विचार मंथन बुद्धिजीवियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सतीश कंसल, अनुराग अग्रवाल, अमित गोयल, सुनील अग्रवाल, अजय गोयल, विपिन नागलिया, रितु गोयल, आरसी गर्ग, हर्ष अग्रवाल, बिजेन्दर बंसल, दीपक शरण, नवीन गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, रानी अग्रवाल, मीनाक्षी सिंघल, निर्मल गोयल, अमिता गोयल आदि उपस्थित रहे।