एटीएम में तोडफोड, नकदी निकालने का प्रयास माजरा रोड पर स्थित एटीएम में चोर ने की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोर की हरकतें, दुकान मालिक ने दी तहरीर 

0
607
शामली। शहर के माजरा रोड पर एक अज्ञात चोर ने एटीएम में घुसकर उसे तोडने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। तोडफोड के दौरान एटीएम मशीन को भी काफी नुकसान पहुंचा। चोर की यह हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी रिकार्ड हो गयी। मंगलवार की सुबह दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पडताल शुरू कर दी। वहीं एटीएम तोडने के प्रयास की घटना से लोगों में भी दहशत है।
जानकारी के अनुसार शहर के माजरा रोड पर नीटू सरोहा की दुकान में एक हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ है। सोमवार की देर रात करीब 12 बजे एक अज्ञात युवक एटीएम में घुस गया तथा पत्थर से एटीएम को तोडने का प्रयास किया। काफी प्रयास करने के बावजूद भी वह एटीएम को नहीं तोड पाया। इसी दौरान वहां से कुछ लोगों को गुजरता देखकर चोर मौके से फरार हो गया। मंगलवार की सुबह दुकान मालिक नीटू जब दुकान खोलने पहुंचा तो एटीएम में तोडफोड देखकर उसके होश उड गए। उसने मामले की सूचना तुरंत 112 पर पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पडताल की। एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात युवक मुंह पर कपडा लपेटे एटीएम में तोडफोड करता नजर आ रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर चोर की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। दुकान मालिक नीटू का कहना है कि माजरा रोड पर पुलिस की भी गश्त रहती है लेकिन इसके बावजूद भी अज्ञात चोर ने एटीएम में घुसकर उसे तोडने का असफल प्रयास किया। वह तो शुक्र रहा कि एटीएम से नकदी नहीं निकल पायी केवल मशीन ही क्षतिग्रस्त हुई है नहीं तो काफी नुकसान हो जाता है। उन्होंने एटीएम कंपनी के अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है। दूसरी ओर एटीएम को तोडने के प्रयास की घटना से आसपास रहने वाले लोगों में भी डर पैदा हो गया है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली।