धर्म-संस्कृति

प्रेमसुखधाम में क्षमायाचना दिवस मनाया गया

देहरादून। संवत्सरी के अगले दिन गुरु प्रेमसुखधाम में प्रातः काल 24 घण्टे के महामन्त्र नवकार के जाप का समापन हुआ। आज क्षमायाचना दिवस मनाया गया। वर्धमान जैन श्रावक संघ, प्रेमसुखधाम के संयोजक अजय जैन सुपुत्र स्व. मामचंद जैन( शांति गैस) की ओर से उनके ही द्वरा प्रत्येक रविबार को जलपान में सहयोग देने वाले सहयोगियों का सत्कार किया गया। प्रमुख कार्य कर्ताओं का सम्मान किया गया एवं तपस्वी भाई , बहिनों का भी अभिनंदन किया गया। मंगलपाठ के बाद सामूहिक प्रभावना वितरित की गई और सभी श्रद्धालुओं का पारणा भी कराया गयां। पारणे की व्यवस्थाका लाभ राजेन्द्र कुमार जैन ,(चमन विहार )ने ली जो कि हमारे संघ के सहसंरक्षक भी हैं। इस अवसर पर गुरु प्रेमसुख नवयुवक मंडल की भी घोषणा की गई। प्रतिचित्र के द्वारा एवं वीडियो के माध्यम से कार्यक्रम की झलक का अवलोकन कर सकते हैं।
ध्यान साधक विकसित मुनि एवं ध्यान दर्पण दर्पण मुनि ने भी कार्यक्रम में पधारकर धर्मसभा को सुशोभित किया। ज्ञात रहे शेष वर्षावास श्री जी का यहीं पर व्यतीत होगा।

Related Articles

Back to top button