देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस को एक ओर झटका लगा है। रविवार को दिल्ली में पार्टी के एक और विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार रविवार को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी व उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। विधायक रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी व उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं। बिना किसी शर्त के आया हूं। पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से करुंगा। पार्टी की हर उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करुंगा। उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा.रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी के कारण दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है। कोई भी भारत को आंख नहीं दिखा सकता है। उत्तराखंड में अगर कोई चारधाम की यात्रा पर आता है तो आसानी से तीर्थ स्थलों तक पहुंच जाता है। बेहतरीन व्यवस्था की गयी है। कोरोना संकट में सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है। यह अपने आप में ऐतिहासिक है। कोरोना के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी थी, केंद्र से भी राज्य को हरसंभव मिला. राज्य का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा धनौल्टी विधानसभा के विधायक प्रीतम सिंह पंवार को पहले ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। अब एक और विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं।
इससे पहले शनिवार को राजकुमार भाजपा में शामिल होने वाले थे। लेकिन किन्हीं कारण वश उनकी ज्वाइनिंग टल गई थी। सूत्रों के मुताबिक, विधायक ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सामने देहरादून की एक सीट से टिकट देने की शर्त रखी थी। जिस कारण ऐसा हुआ था।
Thank you great posting about essential oil. Hello Administ .
strongest over the counter sleep aid provigil sale
order amoxicillin 500mg for sale amoxicillin for sale online generic amoxicillin
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information.