महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव की तैयारियां प्रारंभ

देहरादून। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष परम आदरणीय कमलेश अग्रवाल व
महामंत्री फतेह चंद गर्ग ने अवगत करवाया की महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती के पावन पर्व पर राज पैलेस गुरु रोड पटेल नगर देहरादून में इस कथा का आयोजन दिनांक 24 सितंबर से आगामी 1 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास परम पूज्य प्रखर एवं ओजस्वी वक्ता पंडित सुभाष जोशी जी होंगे जिन के सानिध्य में प्रतिदिन कथा दोपहर 2रू30 से 6रू00 तक संपन्न होगी।
समस्त आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही संपन्न होगा।
कोरोना योद्धाओं व दिवंगतों को समर्पित होगी कथा
कथा विशेष रूप से कोरोना काल के योद्धाओं और जो इस बीमारी में दिवंगतों हो गए तथा अमर शहीदों को समर्पित होगी
24 सितंबर 2021 को होगी महिलाओं की मंगल कलश यात्रा
24 सितंबर 2021 को मातृशक्ति की कलश यात्रा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर से उत्सव स्थल तक संपन्न होगी जिसमें मातृशक्ति लाल व पीले रंग की साड़ी पहनकर अपने शीश पर कलश धारण कर चलेगी और पूज्य व्यास जी व कथा यजमान अपने शीश पर अग्र भागवत व श्रीमद् भागवत को धारण कर चलेंगे
कलश यात्रा श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर देहरादून से चलकर कावली रोड और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय स्व० नित्यानंद स्वामी जी वाली गली पार्क रोड से होते हुए कथा स्थल पर विश्राम करेगी
पवित्र कथा स्थल पर होगा रक्तदान
संजय कुमार गर्ग ने अवगत करवाया की कथा स्थल पर नव्या फाउंडेशन व जीवन फाउंडेशन के साथ अग्रवाल समाज मिलकर प्रातः 9रू00 बजे से दोपहर 2रू00 बजे तक रक्तदान कैंप का आयोजन किया जाएगा
कोविड-19 से अनाथ हुई कन्याओं का सामूहिक विवाह
पवित्र कथा के आयोजन की बचत धनराशि से ऐसी कन्याएं जिनके माता-पिता का कोविड-19 के कारण निधन हो गया या पिता का निधन हो गया आदि उन कन्याओं के विवाह अग्रवाल समाज ने करवाने का निर्णय भी लिया
लेकिन विवाह सादगी व सुक्षमता के साथ संपन्न होगा कन्या का उत्तराखंड का निवासी होना आवश्यक है
(मात्र दिनांक 24 सितंबर से 30 सितंबर तक ही होगा पंजीकरण)
31 यजमानों के साथ ही होगा, एक मुख्य यजमान
आयोजक मंडल द्वारा अवगत करवाया गया कि कथा में लगभग 31 यजमानों और एक मुख्य यजमान का चयन कर लिया गया है जो प्रतिदिन व्यास पीठ पर पूजा-अर्चना करेंगे
सभी वर्गों के लिए होगी पवित्र कथा
आयोजक मंडल ने स्पष्ट किया कि पवित्र कथा का आयोजन समाज के सभी वर्गों के लिए किया जा रहा है सभी कथा का श्रवण कर सकते हैं ताकि हमारे देश प्रदेश की उन्नति हो
अग्रवाल समाज तो मात्र आयोजक रहेगा
महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति के समक्ष हुआ संकल्प
बैठक के पश्चात समस्त अग्र बंधुओं धर्मशाला में विराजमान महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के सम्मुख एकत्र हुए जहां महाराज अग्रसेन जी की जय हो, कुलदेवी महालक्ष्मी की जय हो जोरदार जयघोष किया गया इसके पश्चात उनको माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया और सभी ने हाथ जोड़कर संकल्प कर महाराजा जी से कार्यक्रम की सफलता के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया
अन्य वर्गों की तरह महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर भी होने चाहिए रचनात्मक कार्यक्रम
अग्रवाल समाज द्वारा यह पूरी जोर से आवाज उठाई गई कि अन्य वर्गों की भांति महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर समाज व अन्य सभी वर्गों के लिए रचनात्मक कार्यक्रम महाराजा जी को स्मरण करना चाहिए महाराजा अग्रसेन जी ने अपने राज में हमेशा ₹1 और एक ईंट की प्रथा चलाई थी जिसमें उनका मकसद गांव में आने वाले नए व्यक्ति को एक रुपए से एकत्र करके व्यापार के लिए धनराशि और एक-एक ईंट से मकान बनाने में सहयोग की भावना छिपी थी जिसमें हमेशा अगर बंधु आगे रहे हैं इसके लिए चाहे अवकाश भी घोषित क्यों ना करना हो।
बैठक में सर्वश्री जिला अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद गर्ग संजय कुमार गर्ग , श्याम किशोर नवीन गुप्ता सुरेश गुप्ता महेश गर्ग एस०सी० गर्ग एडवोकेट विजय गुप्ता सतीश कंसल विक्की गोयल अजय गोयल, सुमित बंसल, अमित गोयल बिजेंदर बंसल एस०पी० गोयल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता महिला अध्यक्ष रितु गोयल अमिता गोयल मोनिका अपर्णा गोयल
संजय कुमार गर्ग जिला महामंत्री आदि शामिल थे।