नफरत से नही देश चलता है मोहब्बत और भाईचारे से-त्रिलोक त्यागी  

2
2069


गंगोह। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने भाजपा पर आपसी भाईचारा तोड़कर देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश नफरत से नही मोहब्बत और भाईचारे से चलता है।
भाईचारा सम्मेलन में बोलते हुए राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि पूवर् प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह व चौ. अजित सिंह ने हमेशा हिन्दु मुस्लिम एकता और गरीब, मजदूर व किसानों की लड़ाई को अब जयंत चौधरी जारी रखे है। कहा कि रालोद समाज को जोडने और भाजपा तोडने के काम में लगी है। कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के इशारे पर लोकतंत्र की हत्या करने और कृषि कानून थोपकर किसानों व देश की बबार्दी पर तुली है। दावा किया कि 2022 में सफाया कर जनता भाजपा को सबक सिखायेंगी। वक्ताओं में जिलाध्यक्ष राव कैसर, चौ. धीर सिंह पूवर् चेयरमैन नोमान मसूद व इनाम शाकिर अंबेहटा, संदीप वर्मा, चरण सिंह रहे। आयोजक हमजा मसूद ने सभी का आभार जताया।
रिपोर्ट:-डा० राकेश गर्ग प्रभारी गंगोह विधानसभा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here