कैराना कोतवाल ने ठाना नशा, अवैध शराब व जुआ जड़ से मिटाना

0
3038

कैराना। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा द्वारा थाना समस्त उप निरीक्षक गण, हैड कांस्टेबल , कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल व आफिस स्टाफ व कम्पयूटर स्टाफ, रिक्रूट आरक्षी, होम गार्ड, पीआरडी की थाना प्रागण मे एकत्र कर मिटिंग ली गई । मिटिंग मे प्रभारी निरीक्षक द्वारा कोविड – 19 से बचाव करते हुए मास्क, सैनिटायजर का प्रयोग करते हुए डियूटी करने हेतु जानकारी दी। क्षेत्र मे पनप रहे नशे के कारोबार, अवैध शराब, जुआ को जड़ से खत्म करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । अवैध शराब, अवैध नशा व सट्टा को कैराना क्षेत्र से जड़ से खत्म करने व वांछित अपराधियो की धर पकड़ हेतु निर्देश दिये गये।तथा ऐसे शरारती तत्वो को चिन्हित करने के निर्देश दिये जो गांव मे रहकर अपराध को बढ़ावा देते है इसके अतिरिक्त जो क्षेत्र के एचएस कही बाहर रह रहे है उनके रिकार्ड सम्बन्धित थाने को भेजने उम्रदराज नेकचलन एचएस की निगरानी बन्द करने व जिन एचएस की मृत्यु हो चुकी है उनके खाखे नष्ट कराने सम्बन्धी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । मिटिंग समाप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक प्रेम वीर सिंह राणा थाना मोबाईल व सभी हमराहीगणो समस्त उप निरीक्षकों व लगभग 25 मोटर साईकिल मय हेलमेट व डन्डो के व पीसी तीन मय हमराहीगण को लेकर क्षेत्र मे सघंन/विशेष चैकिंग व चोरी के वाहन व वाहन चोर की तलाश हेतु पांच चैकिंग पाईन्ट कांधला तिराहा , भूरा चुंगी तिराहा , खुरगान तिराहा , अलीपुर तिराहा व जहानपुरा तिराहा इन पांच तिराहों पर पुलिस टीमो को सघन जांच व विशेष चैकिंग चलाने के लिए रवाना किया।

रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज शामली उत्तर प्रदेश।