बालक के परिजनों को सौंपा पांच लाख का चेक गौशाला रोड पर करंट लगने से हुई थी पांच वर्षीय मासूम की मौत, विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने भी पीडित परिजनों को दी सांत्वना 

0
2548
शामली। शहर के मौहल्ला गौशाला रोड़ पर करंट की चपेट में आकर हुई मासूम की मौत पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीडित परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर विद्युत विभाग द्वारा पीडित परिवार को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। विधायक ने विद्युत विभाग को भी भविष्य में ऐसे हादसे न हो, इसके लिए तैयारियां दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर शहर के मौहल्ला गौशाला रोड़ निवासी मोनू का पांच वर्षीय पुत्र अभिषेक अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, खेल के दौरान अचानक अभिषेक ने निकट ही रखे ट्रांसफार्मर को छू लिया जिससे वह अचेत होकर मौके पर ही गिर पडा। परिजनों व मौहल्लेवासी अभिषेक को आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया था। अभिषेक की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया था वहीं मौहल्लेवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश फैल गया था। परिजनों व मौहल्लेवासियों का आरोप था कि विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर की चारदीवारी भी नहीं की गयी थी जिससे आए दिन हादसों का डर बना रहता था और ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर गुरुवार को एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। बाद मेें पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को विधायक तेजेन्द्र निर्वाल पीडित परिवार के घर पहुंचे तथा बच्चे की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा बच्चे के परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया। विधायक ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसे हादसे न हो, इसके लिए तैयारियां दुरूस्त रखें।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।