शामली। कांधला निवासी एक युवक ने अपने परिवार के साथ मुस्लिम धर्म छोडकर हिन्दू धर्म अपना लिया है। बुधवार को युवक परिवार के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचा तथा डीएम को एक शपथ पत्र सौंपकर हिन्दू धर्म में आस्था जताते हुए उनके आधार कार्ड में फेरबदल कराए जाने की भी मांग की। जानकारी के अनुसार कांधला के मौहल्ला रायजादगान निवासी राशिद पुत्र उमर व उसकी पत्नी मंजो बानो बुधवार को शामली पहुंचे तथा हिन्दू संगठनों को साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। राशिद व उसकी पत्नी मंजो बानो ने डीएम को शपथ पत्र देते हुए बताया कि उनकी हिन्दू धर्म में आस्था थी, इसलिए उन्होंने अपनी इच्छा से मुस्लिम धर्म छोडकर हिन्दू धर्म अपना लिया है। उनके आधार कार्ड में नाम राशिद पुत्र उमर तथा मंजो बानो पत्नी राशिद दर्ज है इसलिए उन नामों के स्थान पर अब आधार कार्ड में विकास पुत्र संजू तथा पत्नी का नाम मंजो पत्नी विकास दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में उनके सामने किसी प्रकार की समस्या पैदा न हो। बाद में हिन्दू संगठनों के सदस्यों ने दंपत्ति को मंदिर में ले जाकर पूजा अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच उनकी हिन्दू धर्म में प्रवेश कराया। दूसरी ओर एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो इसमें शपथ पत्र देने की कोई आवश्यकता नहीं है, यह उसकी अपनी इच्छा होती है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।