कांग्रेस कोर कमेटी की तीन दिवसीय बैठक में चुनावी रणनीति पर विचार मंथन शुरू

1
3018

ऋषिकेश। अगामी विधानसभा चुनाव को नजदीक देखते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस ने अपने संगठन में फेरबदल के बाद अब पूरी तरह से अपना ध्यान चुनाव की ओर लगा लिया। कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्ति करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुट गयी है। इसके लिए हर स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है।
उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तीन दिवसीय विचार मंथन ऋषिकेश में शुरू हुआ। पहले दिन कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश प्रभारी और कोर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने समिति सदस्यों केंद्रीय संगठन की ओर से जारी दिशानिर्देश की जानकारी दी।
देहरादून रोड स्थित एक होटल में चलने वाले विचार मंथन शिविर के पहले दिन इसमें प्रमुख रूप से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह आदि शामिल हुए। इस बैठक में कोर कमेटी के गैर सदस्यों को प्रवेश की अनुमति नहीं है।प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी बैठक में नहीं पहुंचे हैं। बैठक में राजेश धर्मानी,दीपिका पांडे सिंह, किशोर उपाध्याय, तिलक राज बेहड़, प्रदीप टम्टा, काजी निजामुद्दीन, प्रोफेसर जीतराम, भुवन कापड़ी, रंजीत रावत, करण महरा, प्रकाश जोशी, नवप्रभात, मयूख महर, मनीष खंडूरी, आदेश चौहान, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश, आर्येद्र शर्मा शामिल हुए।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here