छिबरौ जलविद्युत टनल के काम कर रहे दो मजदूर लापता

153
965

देहरादून। कालसी में छिबरौ जलविद्युत गृह की टनल में काम कर रहे दो मजदूर लापता हो गए हैं। दोनों के लापता होने की सूचना रविवार की सुबह पता चली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। लापता मजदूरों की ढूंढ-खोज के लिए परिजन और स्थानीय लोगों ने खूब हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक थेपाराम पुत्र शोभाराम निवासी थेपाराम पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम सराडी, थाना कालसी जिला देहरादून उम्र करीब 40 वर्ष और सीताराम पुत्र जिणीया निवासी ग्राम कलेथा, थाना पुरूवाला, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश उम्र करीब 45 वर्ष शनिवार को छिबरौ टनल में प्रातः आठ बजे अपनी ड्यूटी पर गये थे।
उनके साथी शाम को वापस आ गये थे, परन्तु उक्त दोनों मजदूर वापस नहीं लौटे। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह से उत्तराखंड जल विद्युत निगम द्वारा संचालित छिबरौ पावर हाउस की टनल के अंदर स्थित टरबाइन पर कुछ मजदूर पेंटिंग का कार्य कर रहे थे।
शाम के वक्त पेंट की तेज गंध के कारण कार्य कर रहे मजदूरों को कुछ नशे का आभास हुआ। जिसके पश्चात कुछ मजदूर अपनी ड्यूटी पूर्ण कर बाहर निकल कर चले गए, परंतु उपरोक्त दो मजदूर अपना कार्य करते रहे, इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि उपरोक्त मजदूर बाहर नहीं आए।
रविवार की सुबह जब अन्य साथी मजदूर वहां पहुंचे तो उन्होंने उपरोक्त दो मजदूरों के बारे में बताया कि यह लोग कल शाम जब हम ड्यूटी पूर्ण करने के बाद अपने अपने घर चले गए थे तब तक कार्य कर रहे थे। मौके पर जलविद्युत गृह के अधिकारी तथा कालसी थाना पुलिस मौजूद हैं। जानकारी के बाद मजदूरों परिजनों और स्थानीय लोगों ने लापता लोगों की खोजबीन करने के लिए हंगामा किया।

153 COMMENTS

  1. all already know how much iwant to give a subscribe or
    a follow for this. Let me tell you my ways on really amazing“오피뷰”stuff and if you want to have a glance? I will share info about how to make passive income check and follow me
    bros!

  2. An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

  3. certainly like your web-site but you need to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very troublesome to tell the truth nevertheless I’ll definitely come back again.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here