हरिद्वारः फैक्ट्री से घर लौट रहे कर्मचारी पर बदमाशों ने किया चाकू से  हमला,  हालत गंभीर

1
2454

हरिद्वारः हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में बदमाशों ने एक फैक्ट्री कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले के बाद कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के सूचना पर पुलिस ने घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार के लक्सर निवासी विकास सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। शनिवार देर रात वह फैक्ट्री से लौट रहा था। इसी बीच शिवालिक नगर में दो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। शरीर में तीन जगह चाकू लगने से विकास जख्मी होकर नीचे गिर पड़ा।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है। मामला रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here